मधुबनी: सकरी थाना के सागरपुर गांव के चौंर से भारी मात्रा में शराब बरामद की सूचना आई है। मामले की पुष्टि करते हुए सकरी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सागरपुर गाव के चौंर मे टीम के साथ छापेमारी की गयी. जिसमे लगभग 3500(तीन हजार पांच सौ) लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई है. ट्रक मे शराब को रखकर गांव से बाहर चौंर मे छुपायी गयी थी. जिसकी जानकारी हमलोगों को गुप्त रूप से हुयी और ट्रक समेत तीन शराब तश्करों की भी गिरफ्तारी हुई है.
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार बरनवाल ने बताया कि अबतक की शराब बरामदगी में यह
मधुबनी जिले की सबसे बड़ी बरामदगी गई कुल शराब 3500 लीटर है। इस मामले का
मुख्य शराब माफिया अवधेश राय, गायघाट मुजफ्फरपुर का रहने वाला और विक्रम
यादव सागरपुर सकरी का रहने वाला है जो मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी
गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई कर रही है।

0 comments:
Post a Comment