PropellerAds

ब्रेकिंग: सकरी थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3516,बोतल शराब के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी: सकरी थाना के सागरपुर गांव के चौंर से भारी मात्रा में शराब बरामद की सूचना आई है। मामले की पुष्टि करते हुए सकरी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने  कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सागरपुर गाव के चौंर मे टीम के साथ छापेमारी की गयी. जिसमे लगभग 3500(तीन हजार पांच सौ) लीटर देशी शराब की बरामदगी हुई है. ट्रक मे शराब को रखकर गांव से बाहर चौंर मे छुपायी गयी थी. जिसकी जानकारी हमलोगों को गुप्त रूप से हुयी और ट्रक समेत तीन शराब तश्करों की  भी गिरफ्तारी हुई है. 
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment