PropellerAds

एक ही डेस्कटॉप पर चला सकेंगे कई Whatsapp अकाउंट्स, जानिए कैसे

मैसेजिंग एप Whatsapp के  दुनियाभर में 1.5 बिलियन यूजर्स हैं। भारत में भी करोड़ों लोग रोजाना व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। Whatsapp का दावा है कि रोजाना तकरीबन 60 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं। मालूम हो कि फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप को खरीदे जाने के बाद व्हाट्सएप वेब वर्जन लॉन्च किया गया था। इस वजह से यूजर्स आसानी से डेस्कटॉप पर एक दूसरे से मैसेज कर सकते हैं।
डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स आसानी से दो अकाउंट चला सकते हैं। यूं तो स्मार्टफोन पर कई यूजर्स पहले से ही कई अकाउंट्स एक साथ चलाते हैं लेकिन डेस्कटॉप पर भी इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। यहां हम आपको एक तरीका बता रहें हैं, जिससे आप आसानी से कई अकाउंट्स डेस्कटॉप पर चला सकेंगे।

- सबसे पहले यूजर को http://web.whatsapp.com पर जाना होगा। इसके अलावा यूजर को टैबलेट या फिर मोबाइल पर ही ब्राउजर से भी व्हाट्सएप खोलना होगा। 
- अब आपको डेस्कटॉप पर क्यू आर कोड दिखेगा। इसको टैबलेट या फिर स्मार्टफोन से स्कैन करें। 
-अब आपको एक और टैब खोलना होगा। इसके बाद वहां पर http://dyn.web.whatsapp.com पेस्ट करें और एंटर दबाएं। इसके बाद आपको एक बार फिर से क्यू आर कोड मिलेगा। अब आप अपने दूसरे व्हाट्सएप अकाउंट से क्यू आर कोड को स्कैन करें। अब आप डेस्कटॉप पर एक ही ब्राउजर से विभिन्न व्हाट्सएप अकाउंट चला सकेंगे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment