PropellerAds

मधुबनी का चतरा सम्पूर्ण बीमा गांव घोषित

मधुबनी: जिले के चतरा गांव को सम्पूर्ण बीमा गांव घोषित किया गया है। इस गांव के प्रत्येक परिवार को ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ दिया गया है। लौकही एवं बनकट्टा गांव को सम्पूर्ण बचत ग्राम योजना से जोड़ा गया है। वहीं मुरली गांव को सम्पूर्ण ग्राम बीमा के तहत चुना गया है। उक्त बातें डाक अधीक्षक मधुबनी आर सी चौधरी ने शनिवार को डाक अधीक्षक कार्यालय में आयोजित डाक महामेला में कही। उन्होंने कहा कि डाक विभाग जिले में बेहतर से बेहतर सेवा अपने ग्राहकों को देने के लिए कटिबद्ध है।
मौके पर मुख्य अतिथि उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के निदेशक एन आर मीणा ने कहा कि इस डाक महामेला का उद्देश्य डाक विभाग द्वारा मधुबनी प्रमंडल को दिये गये लक्ष्य को पूरा करना था। आज महामेला में नये बचत खाता 20158 खुला है। डाक जीवन बीमा 10 करोड़ तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा नौ करोड़ किया गया है। मेला में प्रमंडल के सभी 375 शाखा डाकपाल, डाक निरीक्षक, पोस्टमास्टर, कार्यालय प्रवेक्षक व कार्यालय सहायकों ने भाग लिया। मौके पर धनंजय कुमार, ध्रुव कुमार, पंकज कुमार, मनोहर कुमार, राजू कुमार झा व पोस्टमास्टर अशोक कुमार झा ,कार्यक्रम में डाक संघ के प्रमंडलीय सचिव फुलदेव यादव, उदयनाथ भाष्कर, निलांबर ठाकुर, कामेश्वर कुमार अमर, रामउदगार यादव, धर्मेन्द्र नारायण सिंह ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन महेश कुमार महतो ने किया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment