PropellerAds

पीएचसी में संसाधन का घोर अभाव

मधुबनी: बेनीपट्टी अनुमंडल मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी में संसाधन का घोर अभाव रहने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। चार लाख की आवादी पर स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों के इलाज के लिए संसाधन का अभाव है। पीएचसी बेनीपट्टी में प्रतिदिन 175 से 200 तक मरीज चिकित्सा के लिए आते हैं। जहां मरीज 25 से 30 किलोमीटर की दूरी तय कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन पीएचसी में संसाधन की घोर कमी के चलते उचित इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। ओपीडी में 33 में 28 दवाएं उपलब्ध है। जबकि इंडोर में 112 में 78 दवा उपलब्ध है। पीएचसी में तीन नियमित एवं एक दंत चिकित्सक हैं। चार संविदा चिकित्सक का पद रिक्त है। चार लाख की आबादी पर महज पीएचसी में ग्यारह बेड है। जबकि कागज पर यह पीएचसी तीस बेड का अस्पताल है। तीन एएनएम है। वहीं एक ड्रेसर है। जांच के नाम पर खखार, टीवी, एचआईवी, गर्भवती महिलाओं के लिए सुगर, हीमोग्लोबिन की जांच की जाती है साथ ही पीएचसी में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध है। बीएचडब्लू में 11 पद स्वीकृत है। जिसमें तीन बीएचडब्लू कर्मी है। फर्मासिष्ट चार में एक है। विशेषज्ञ चिकित्सक का घोर अभाव है। जबकि महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण प्रसव वेदना की दर्द से तड़पती महिलाओं को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इंडोर रोगी के लिए जगह की कमी है। डॉक्टर एवं पारामेडिकल स्टाफ की कमी है। चार एमबीबीएस डॉक्टर के सहारे चार लाख की आवादी वाले पीएचसी में मरीजों की इलाज होती है। जहां चिकित्सक व मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पीएचसी में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है जबकि जर्जर भवन में पीएचसी का कार्यालय चल रही है। खासकर पीएचसी के पूर्व में बने भवन जर्जर व क्षतिग्रस्त होकर खंडहर में तब्दील हो रहे हैं। बंध्याकरण के दौरान मरीजों की संख्या अधिक हो जाने के कारण बरामदे के फर्स एवं टेन्ट में मरीजों को रखा जाता है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. आरके ¨सह ने बताया कि पीएचसी की समस्या के संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दी गई है। जबकि जो संसाधन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। उससे बीमार मरीजों की इलाज की जा रही है। नीतीश की सुशासन की सरकार में अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित पीएचसी बेनीपट्टी में सुविधाओं व संसाधन की घोर अभाव रहने के कारण मरीजों को पीड़ा का सामना करना पड़ता है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment