PropellerAds

चौकीदार व दफादार के चयन हेतु अनुकंपा समिति की बैठक

अनुकंपा के आधार पर सात चौकीदारों का आवेदन पत्र स्वीकृत, तीन अस्वीकृत, चार त्रुटिमार्जन हेतु वापस
मधुबनी: जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में मृत चौकीदार व दफादारों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर चयन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मधुबनी अपर समाहरत्ता श्री दुर्गानंद झा, मधुबनी एएसपी श्री एके पांडेय, मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन, जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी, समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारियों के माध्यम से चौकीदार व दफादारों के आवेदन अनुशंसा कर भेजी गयी थी। जिसमें फुलपरास-1, सदर मधुबनी-2, बेनीपट्टी-5, झंझारपुर-4, जयनगर-2 कुल 14 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से बैठक में चौकीदारों के 7 आवेदन स्वीकृत किये गये एवं 3 आवेदन अस्वीकृत किया गया तथा 4 आवेदन त्रुटिमार्जन हेतु वापस किया गया है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment