PropellerAds

बेनीपट्टी में रंगेहाथ तीन चोर गिरफ्तार

मधुबनी। बेनीपट्टी थाना के गंगुली गांव में पान दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने के दौरान पुलिस ने तीन चोर को दुकान से चूराई गई 31 सौ रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया । बेनीपट्टी थाना में डीएसपी पुष्कर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार की रात गंगुली गांव में छोटे प्रसाद महतो के पान की दुकान में ताला तोड़कर तीन चोर चोरी कर रहे थे। गिरफ्तार चोरों में सीतामढ़ी जिला के सुरसंड गांव के शिवशंकर सहनी, दीपक राउत, रवि कुमार शामिल है। पकड़े गए चोर के पास से 31 सौ रुपये नगद बरामद की है। जानकारी के अनुसार गंगुली गांव के छोटे प्रसाद महतो रात में अपनी दुकान बंदकर खाना खाने घर गए थे। उसी बीच तीनों चोर ने दुकान की ताला तोड़कर चार हजार रुपये चुरा लिए। मौके पर पुलिस गश्तीदल ने पहुंचकर रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर शिवशंकर सहनी पूछ ताछ के दौरान कई तथ्यों का खुलासा किया है। सुरसंड गांव के शिवशंकर सहनी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में लखनउ की व्यवसायी मोहन अग्रवाल के घर से ढ़ाई करोड़ की चोरी की थी। जिसमें उसे 45 लाख रुपया हिस्सा मिला था। डीएसपी श्री कुमार ने कहा कि तीनो चोर अनुमंडल प्रक्षेत्र में कवाड़ा का समान खरीदने का भी काम करते थे।इसकी आड़ में चोरी किए जाने का भी कार्य करता था। दुकानदार छोटे प्रसाद महतो ने दुकान से चार हजार रुपये चुराए जाने की आरोप में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया है। इस अवसर पर पुनि सह थानाध्यक्ष हरेराम साह, सीओ पूरेन्द्र कुमार ¨सह, सअनि सुभाष कुमार मिश्रा, सअनि रामप्रवेश राय, सुधीर तिवारीए मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

1 comments: