मधुबनी । नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 भच्छी में घटी घटना को लेकर
दोनों पक्षों द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस
इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज
कर मामले की छानबीन की जा रही है। एक पक्ष की ओर से वार्ड नं.-13 भच्छी
स्थित गोवापोखर हिजरतपुर निवासी अमानतुल्लाह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी
में उल्लेख किया गया है कि सोमवार को वे अपने किराना दुकान पर थे। इसी बीच
अचानक मो. फकरूल हसन, मुस्तफिजुल हसन मो. अली हसन, मो. वारिस अंसारी, मो.
नासिर हुसैन, मो. आरिफ हुसैन, महीउद्दीन, मो. बरकतुल्लाह, मो. राजू, वासित
हुसैन, मो. सकीर, मुन्ना राजा, मो. जाबीर, मो. वासीर, मो. रासीद, मो. सदाकत
समेत 15-20 अज्ञात व्यक्ति हरवे-हथियार लेकर आ धमका तथा उन्हें तथा उनके
बड़े भाई और भाभी के साथ गाली-गलौज करने लगा। जान से मारने की धमकी देने
लगा। साथ ही हमलावरों ने जान मारने की नीयत से उनके सर पर प्रहार किया,
जिससे वह बुरी तरीके से जख्मी हो गया। जब उन्हें बचाने के लिए उनके परिजन
आए तो उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इसके अलावा भी हमलावरों पर
छिनतई का भी आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मो. हन्नान
अंसारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में इन्होंने उल्लेख किया है
कि सोमवार को जब वे अपने दरवाजे पर बैठे थे तो अचानक मो. बरकतुल्लाह,
नेजातुल्लाह, मो. असमतुल्लाह, सलामतुल्लाह, ऐनायतुल्लाह, सिबगतुल्लाह, अशरफ
हरबे हथियार से लैस होकर आ धमका तथा गाली-गलौज करते हुए उनकी बीबी के
विरूद्ध डायन होने का आरोप लगाने लगा। झूठा आरोप का विरोध करने पर हमलावरों
ने उन्हें तथा उनके परिजनों पर जान मारने की नीयत से जानलेवा हमला कर
दिया। महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। जब बचाने के लिए मुकेश कुमार
पासवान आया तो उसे भी जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर अपमानित करते हुए मारपीट
किया। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की
छानबीन कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment