PropellerAds

गोनौली में 17 अप्रैल से महारुद्र यज्ञ एवं भव्य मेला का होगा आयोजन

अंधराठाढी (बिंदेश्वर चौधरी): प्रखंड के गोनौली गांव में भव्य हनुमान मंदिर निर्माण कार्य जोरशोर से जारी है। न्यायधीश स्व0 चन्द्रनाथ मिश्र के द्वारा वर्ष 2011 में मंदिर की नींव रखी गयी थी। समिति के अधिवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि इस मंदिर में कुशल कारिगरों द्वारा गुबंद निर्माण कराया गया है और निर्माण कार्य में पूर्ण गोनौली ग्राम वासियों के का सहयोग रहा है। 17 अप्रैल को श्री0 श्री0 108 हवनात्म वैदिक महारुद्र यज्ञ, शोभकलश यात्रा, जंग एवं मेला के साथ कई सांस्कृत कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। जयपुर से लायी गयी हनुमान जी मूर्ति 23 अप्रैल को विधि विधान के साथ स्थापना किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ ही दिनों में मंदिर के परिसर में घाट एवं मंच पूर्णत बनकर तैयार हो जाएगा। श्री मिश्र ने कहा कि मंदिर निर्माण कार्य के प्रति समिति के सदस्य कृतसंकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण से गोनौली सहित आस पास के गांव के श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में कठिनाइयों का सामाना नही करना पड़े इस लिए मंदिर परिसर के चारों ओर लाईट की पूरी व्यवस्था की जाएगी। जिससे पूजा करने आने वालों को दिक्कत का सामना नही हो। मधुबनी जिले के एक मात्र पूर्ण भारकाना पत्थर से बनी संगमरमर की सफेद रंग से जगमगाती तकरीबन 4.30 फिट लंबाई वाली हनुमान जी की मूर्ति मंदिर अवस्थित होगी। मंदिर का निर्माणारंभ वर्ष 2011 में हुआ।

मंदिर की विशेषताएँ निम्नलिखित है :
  • इस मंदिर की आराधना में पूर्ण वैदिक विधि एवं भावों का सर्वांश में पालन होगा।
  • मंदिर का निर्माण, गोनौली ग्रामीणो से एकत्रित पवित्र धन से किया गया है। क्योंकि श्री हनुमान जी की संस्थापना में ग्रामीणों के धन की पवित्रता की श्रेष्ठतम भूमिका है।
  • मंदिर के पीछे एक सुंदर तालाब है। मंदिर परिसर में कोई भी लौकिक प्रवृति नहीं होगी। परिसर पूर्णत श्रीहनुमानमय होगा। मंदिर की सभी दृष्टियों से प्रधानता होगी।
इस मंदिर के कार्यकर्त्ता अरुण कुमार झा, घनश्याम झा, श्रवण कुमार झा, पंडित भरत पाठक। इस मौके पर जिप शुभकर झा, मुखिया उग्रानंद भगत, मंगनू झा, गणपत झा, सुदर्शन झा, पलट झा, महावीर झा, कृष्ण कुमार झा, सुजीत कुमार झा, आदि के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment