PropellerAds

हरलाखी में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एकजुट हुए पत्रकार

मधुबनी: जिले के हरलाखी में सोमवार को प्रखंड पत्रकार संघ हरलाखी के अध्यक्ष मोहन झा की अध्यक्षता में एक अहम् बैठक हुई। हाल के दिनों में पत्रकारों पर लगाये गए कथित आरोप की कड़ी शब्दों में निंदा की गई। पत्रकारों ने कहा हरलाखी में सिर्फ दो छुटभईयो नेताओ द्वारा किया जा रहा अवैध उगाही व कमीशनखोरी को लेकर सभी पत्रकारों द्वारा विरोध किया जा रहा है। लोगों ने बताया पार्टी कार्यक्रम के नाम पर डीलर और सरकारी स्कूल के हेडमास्टरों से अवैध उगाही किया जाता है। जिसकी लिखित शिकायत कई शिक्षक संगठन व डीलर लोगों ने पत्रकारों से की है। सभी मौजूद पत्रकारों ने कहा भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलता रहेगा। किसी दवाब के आगे भ्रष्टाचारी को लेकर पत्रकारों द्वारा कोई समझौता नही करेगा। मौके पर संघ के संरक्षक रौशन कुमार, अध्यक्ष मोहन झा, प्रवक्ता मनोज झा, अब्दुल माजिद, रंजीत मिश्रा, ऋषिकेश झा, नरेश कुमार, विक्रम भगत मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment