PropellerAds

फुलपरास में भारत बंद पुरी तरह सफल

रूपेश कुमार यादव की रिपोर्ट
फुलपरास: अनुमंडल मुख्यालय के लोहिया चौक पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एक्ट में छेड़छाड़ को लेकर एस सी एस टी संगठनों के द्वारा भारत बंद का असर में पुरी तरह सफल दिखा। इस दौरान एनएच 57 के दोनों किनारे काफी दूरी तक लंबा कतार में भारी वाहनों का रुका रुकावट दिखा। कई राजनीतिक दलों के लोगों के द्वारा बंद को सफल बनाने में समर्थन दिया गया ।इस दौरान एससी एसटी एक्ट के छेड़छाड़ को लेकर कोर्ट एवं सरकार के विरुद्ध नारे के साथ घण्टो सड़क पर बैठ गए।
वहीं राजद युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रभाकर ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ कभी बर्दाश्त नहीँ किया जायेगा । बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के द्वारा दिया गया हक़ और अधिकार को हम छीनने नहीँ देंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजद के वरिष्ठ नेता देवनारायण यादव राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉक्टर धनवीर प्रसाद यादव रामचंद्र यादव प्रकाशवीर भारती राम आशीष यादव रमन कुमार राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य भोरिल मुखिया कांग्रेसी नेता गुजन राम बद्रीराम सकल पासवान बद्री पासवान लालेश्वर पासवान दलित सेना के नेता जसो लाल पासवान राम चतुर विश्वास घुरन विश्वास श्याम विश्वास संजय रजक सहित हजारों हजार की संख्या में अनुसूचित जाति जनजाति के समुदाय के लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment