PropellerAds

आपदा विभाग ने विधवा को दिया चेक

लदनियाँ: आपदा विभाग के द्वारा लदनिया प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पू्र्वी पंचायत अंतर्गत पथलगाड़ा गांव निवासी स्वo बिरेन्द्र मलिक की पत्नी  तुरकुन देवी को चेक दिया गया. बतादें कि बिरेन्द्र मल्लिक का मृत़्यु पिछले वर्ष  ३ सित्मबर २०१७ को दोनवारी गांव के सोनी नहर में डूबने से हो ग़या था. जिसे मद्देनजर रखते हुते आपदा विभाग के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, सीओ, बीडीओ, जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, राजद प्रवक्ता बिनोद यादव के उपस्थिति में  विधवा तुरकुन देवी को चार लाख का चेक दिया ग़या।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment