मधुबनी: मिथिला स्टूडेंट
यूनियन के सदस्यों के द्वारा जिले मे
केंद्रीय विद्यालय खोलने की माँग को लेकर समाहरणालय स्थित आम्बेडकर प्रतिमा पास आमरण अनशन शुरू किया गया है. अनशन का एक दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक अनशनकारी को रात में ठहरने का कोई भी
व्यवस्था नही दिया गया है. रात के अँधेरे मे ना ही कोई लाइट
की व्यवस्था, न ही साफ -सफाई की व्यवस्था किया गया है. अनशन पर
बैठे सदस्य शशि अजय झा , प्रिये रंजन पाण्डेय , प्रभात रंजन, विजय श्री
टुन्ना, कुंदन कश्यप व जानी झा के स्वास्थ्य मे गिरावट आ रही है. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अभी तक कोई
सुध लेने भी नही पहुंचा है. अनशनकारी की हालत
गम्भीर होती जा रही है.
अनशन स्थल पर अनशनकारी सेनानी के साथ MSU जिला
इकाई के सेनानी डटे हुए है और अपनी माँगो को लेकर लिखित तौर पर जिला
प्रशासन से निवेदन कर रही है जिसे जिला प्रशासन द्वारा ठुकराया जा रहा है. MSU का कहना है कि एक भी अनशनकारी को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेवारी जिला
प्रशासन की होगी. वही जिला प्रधान सचिव प्रवेश झा ने कहा है कि जब तक
हमारी माँगो को जिला प्रशासन नही मानता तब तक सभी सेनानी आमरण अनशन जारी
रखेंगे.
आमरण स्थल पर नगर अध्यक्ष विजय घनश्याम, कालेज प्रभारी मयंक विश्वाश ,अभिजीत सिँह,
मिहिर, अजय, राम बालक, प्रियाँसु, शुभकाँत, कुंदन, जय कृष्णा, राजा,
इमामुद्दीन, हिमांशु शेखर, नीति कश्यप, सुमित सिंह, नीतीश मिश्रा, शुभकान्त झा, राहुल चौधरी, सुजीत यादव, सचिन झा व मनोहर झा सहित दर्जनों सदस्य
उपस्थित है.
0 comments:
Post a Comment