मधुबनी(किशोर कुमार): संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण मे विपक्ष के हंगामे के कारण 23
दिनो तक सदन को बाधित कर विपक्षी दलो ने लोकतन्त्र की हत्या की है जो
लोकतन्त्र पर गहरा आघात है. प्रधानमँत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात से
नाराज होकर भाजपा सांसदो, विधायको और कार्यकर्त्ता सहित स्वंय भी देश भर
मे 12/04/18 को अपने-अपने क्षेत्रो मे उपवास करने का निर्णय लिया. इसी
के तहत मधुबनी भाजपा ने जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर के नेतृत्व मे
समाहरणालय के समक्ष उपवास करने का निर्णय लिया है. इस अवसर पर घनश्याम ठाकुर मे कहा कि विपक्षी दलो ने संसद मे व्यवधान उत्पन
करके लोकतन्त्र का गला घोटने, राजनीतिक अहंकार और सता की भूख से प्रेरित
होकर देश को आगे बढ़ने से रोका है. जनता इसे कभी माफ नही करेगी.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक तथा केवटी के पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव ने कहा कि मुट्ठीभर लोग देश की एकता और अखण्डता को बाधित नही कर सकते है. हम इस उपवास के माध्यम से जनता को यह बताने आये है कि इन देशद्रोहीयों और विकास बाधको को वोट के माध्यम से समूल नष्ट करे ताकि इनकी प्रतिसौध्त्म्क एवं संकीर्ण सोच के चलते विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा का सपना बाधित नही हो. उपवास करने वालो मे विधायक रामप्रीत पासवान, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, हरि भूषण ठाकुर बचौल व अन्य थे. उनलोगों ने भी विपक्षी द्वारा बेमतलब का हँगामा, समय एवं रुपए की बर्बादी को सीधे जनता से जोड़ते हुए गरीब वर्ग और गरीब बनाने, समाज मे कटुता फैलाने, साम्प्रदायिक सदभाव के माहौल को बिगाड़ने तथा विदेशो मे भारत की छवि धूमिल करने की बात कही. साथ ही इन जनप्रतिनिधियो ने यह आशा व्यक्त की है कि आगमी लोकसभा चुनाव मे भारत की जनता भाजपा को दो तिहाई बहुमत देकर प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत बनने के सपने को साकार करेँगे. सभा स्थल पर भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार यादव, देवानंद मिश्र सुमन, अजय भगत, प्रमिला पूर्वे, विष्णु राउत, अरविंद पुर्बे, राधा देवी, अमरेश झा व सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के संयोजक तथा केवटी के पूर्व विधायक अशोक कुमार यादव ने कहा कि मुट्ठीभर लोग देश की एकता और अखण्डता को बाधित नही कर सकते है. हम इस उपवास के माध्यम से जनता को यह बताने आये है कि इन देशद्रोहीयों और विकास बाधको को वोट के माध्यम से समूल नष्ट करे ताकि इनकी प्रतिसौध्त्म्क एवं संकीर्ण सोच के चलते विकसित भारत बनाने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा का सपना बाधित नही हो. उपवास करने वालो मे विधायक रामप्रीत पासवान, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, अरुण शंकर प्रसाद, हरि भूषण ठाकुर बचौल व अन्य थे. उनलोगों ने भी विपक्षी द्वारा बेमतलब का हँगामा, समय एवं रुपए की बर्बादी को सीधे जनता से जोड़ते हुए गरीब वर्ग और गरीब बनाने, समाज मे कटुता फैलाने, साम्प्रदायिक सदभाव के माहौल को बिगाड़ने तथा विदेशो मे भारत की छवि धूमिल करने की बात कही. साथ ही इन जनप्रतिनिधियो ने यह आशा व्यक्त की है कि आगमी लोकसभा चुनाव मे भारत की जनता भाजपा को दो तिहाई बहुमत देकर प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे विकसित भारत बनने के सपने को साकार करेँगे. सभा स्थल पर भाजपा के जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार यादव, देवानंद मिश्र सुमन, अजय भगत, प्रमिला पूर्वे, विष्णु राउत, अरविंद पुर्बे, राधा देवी, अमरेश झा व सुनील कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
0 comments:
Post a Comment