PropellerAds

नेपाल से लाये जा रहे एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो गिरफ्तार

मधुबनी: पुलिस व बॉर्डर के जवानों की लाख बंदिशों के बावजूद शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। नेपाली तो नेपाली भारतीय क्षेत्र से भी विदेशी शराब की तस्करी चोरी छिपे चल रही है। इसी क्रम में गुरुवार की देर शाम जयनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कमला पुल पर नेपाल से वाहन पर लाई जा रही एक हजार बोतल नेपाली शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें एक चालक व एक कारोबारी शामिल है। थाने में हुई प्रेसवार्ता में डीएसपी सुमित कुमार ने खुलासा किया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी कमलावाड़ी पिपराटोल निवासी सुधीर कुमार यादव तथा वाहन चालक शहर के वार्ड न. 6 निवासी पांडव यादव शामिल है। इसके अलावे एक मुख्य शराब कारोबारी तथा वाहन मालिक फरार है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मौके पर प्रभारी थानेदार रामचंद्र चौपाल ,एएसआई मायाशंकर सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment