बेनीपट्टी: थाना क्षेत्र के कछड़ा गांव में छत पर समान रखने के दौराननीचे गिर जाने
से शैलू देवी (50) गंभीर रूप से जख्मी हो गई । शैलू देवी अपने मकान की छत
पर सामान रखने के लिए गई थी। जहां उनक पैर फिसल गया और वह नीचे जा गिरीं।
पास के लोगों ने उन्हें उठाया और फिर परिजनों को घटना की जानकारी दी।
उन्हें स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है।
0 comments:
Post a Comment