मधुबनी: स्थानीय प्रधान डाकघर परिसर में शीघ्र इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा
शुरू होगी। इसके माध्यम से ग्राहकों को बैंकिंग की सुविधा घर तक प्रदान की
जाएगी। आपका बैंक आपके द्वार स्लोगन के साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग
सेवा पहलीवार शहर में दस्तक देने जा रही है। इसमें ग्राहकों का अलग से नया
खाता खुलेगा। जिसमें बैंकिंग की सभी सुविधा प्रदान की जाएगी। खासकर
सरकारी योजनाओं का पैसा भी आसानी से मिलेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग
सेवा चालू करने को लेकर यहां ब्रांच मैनेजर सहित चार अधिकारियों की
पदस्थापना की गई है। सबों ने अपना योगदान भी दे दिया है। संभावना है कि इसी
महीने बैंकिंग सेवा चालू की जाएगी। डाकिये को मिलेगा स्मार्ट फोन:
डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंकिंग सेवा के तहत पहले शहरी क्षेत्र में
फिर ग्रामीण क्षेत्र के सभी डाकियों को स्मार्ट फोन देगी। ताकि वे घर-घर
जाकर लेन देन की प्रक्रिया कर सके। अभी तक बैंक में अगर किसी का खाता नहीं
है तो डाकिया घर-घर जाकर खाता खोलने का काम करेगा। स्मार्ट फोन के माध्यम
से पांच हजार तक की जमा व निकासी के लिए लोगों को बैंक नहीं आना पड़ेगा।
डाकिया को फोन करते ही उनके घर पर पैसा मिल जाएगा। अगर वे पैसा जमा करना
चाहते हैं तो पांच हजार तक घर पर ही डाकिये को देकर अपने खाता में ऑन लाइन
जमा करा सकते हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment