मधुबनी: रामकृष्ण
महाविद्यालय के छात्र राम लखन सिंह को गोल्ड मेडल मिला है। एलएनएमयू के
आठवें दीक्षांत समारोह में यह पुरस्कार इन्हें प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय
के आयोजित समारोह में यह पुरस्कार कुलाधिपति सह राज्यपाल सतपाल मलिक के
हाथों प्रदान किया गया। राम लखन सिंह एमकॉम में सत्र 2014-16 की परीक्षा
में 78 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मनहरवा लदनियां के
रहने वाले अति साधारण परिवार के दुखी लाल सिंह के पुत्र रामलखन सिंह बचपन
से मेधावी छात्रों में गिनती किये जाते रहे हैं। इनका लगन व मेहनत की राह
में आर्थिक समस्या कभी बाधक नहीं बनी। राम लखन सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. लवकुश शर्मा एवं डॉ. राज कुमार साह को दिया है।
प्रधानाचार्य डॉ. एसके यादव ने बताया कि इस छात्र ने महाविद्यालय का नाम
रौशन किया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment