मधुबनी: मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दुरी पर बसा
है सांसद हुकुमदेव नारायण यादव का आदर्श गांव दामोदरपुर। यूँ कहें तो यहाँ
“नाम बड़े और दर्शन छोटे” की कहावत पूरी तरह चरीतार्थ हो रही है। जी हां
भाजपा सांसद हुक्मदेव नारायण यादव के द्वारा बड़े ही ताम-झाम से गोद लिया
गया मधुबनी जिले के बनकट्टा पंचायत का दामोदरपुर गांव आदर्श गांव का दर्जा
प्राप्त करने के बाद भी विकास के लिए कराह रहा है। मगर पंचायत की कराह को
सुनने वाला कोई नहीं है। पंचायत में जहां बेहतर ग्रामीण पथ नहीं है, वहीं
दामोदरपुर, बलिया और बिस्फी जाने का एकमात्र पथ के बीच बछराजा नदी पर बने
पुल लगभग 03 साल से टूटा हुआ है जो विकास
की पोल खोल रहा है। क्षतिग्रस्त पुल दुर्घटनाओं का पर्याय बन चुकी है। इस
पुल पर कब, कौन सी घटना घट जाएगी भगवान ही जानते हैं। 2011 में पुल का
निर्माण कराया गया था। निर्माण होने के तीन वर्ष बाद ही पुल क्षतिग्रस्त हो
गया। पुल का आधा भाग झुक गया है। पुल कब नदी में गिर जाएगी इसका कोई
ठिकाना नहीं है।
बछराजा नदी पर बना यह पुल कई गांवों के लोगों के लिए यातायात सुविधा के लिये अहम भूमिका निभाती है। पुल पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। इस पुल के पुनः निर्माण कराने को लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन किया गया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। 2011 में पुल का निर्माण होना और 2014 में ही पुल का क्षतिग्रस्त हो जाना सरकार व पुल निर्माण विभाग की पोल खोल रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण इस पुल पर कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। बनकट्टा पंचायत के सांसद के गोद लेने पर पुल निर्माण की आशा जगी थी कि अब पंचायत व दामोदरपुर गांव सहित पंचायत में पड़ने वाले सभी गांव का विकास होगा पर कुछ नहीं हुआ। अनुमंडल अधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि पुल को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र सकारात्मक पहल की जाएगी।
बछराजा नदी पर बना यह पुल कई गांवों के लोगों के लिए यातायात सुविधा के लिये अहम भूमिका निभाती है। पुल पर कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। इस पुल के पुनः निर्माण कराने को लेकर लोगों ने कई बार आंदोलन किया गया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। 2011 में पुल का निर्माण होना और 2014 में ही पुल का क्षतिग्रस्त हो जाना सरकार व पुल निर्माण विभाग की पोल खोल रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण इस पुल पर कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। बनकट्टा पंचायत के सांसद के गोद लेने पर पुल निर्माण की आशा जगी थी कि अब पंचायत व दामोदरपुर गांव सहित पंचायत में पड़ने वाले सभी गांव का विकास होगा पर कुछ नहीं हुआ। अनुमंडल अधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि पुल को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र सकारात्मक पहल की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment