PropellerAds

विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में पर्यावरण के संरक्षण पर हुई चर्चा

प्रधानाध्यापक ने विभिन्न बिंदुओं से विधायक को कराया अवगत हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड मुख्यालय के उमगांव स्थित दीन दयाल +2 उच्च विद्यालय व परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में प्रबंध कार्य समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर व संचालन प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार दास ने की। बैठक की शुरुआत प्रधानाध्यापक ने गत बैठक की संपुष्टि से की। उन्होंने विद्यालय के विकासात्मक पहलुओं पर विधायक का ध्यान आकृष्ट किया। बैठक में सर्वसम्मति से विद्यालय के विकास कोष से छात्रोपयोगी बहुत से कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। विधायक श्री शेखर ने विद्यालय के विकास से संबंधी कई सुझाव देते हुए पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए विद्यालय परिसर में पौध रोपण करने के सुझाव दिए। बैठक के उपरांत विधायक ने छात्र छात्राओं के मानसिक व सारीरिक विकास में बहुमूल्य साबित होने वाले नए व्यायाम कक्ष का उदघाटन भी किया। विधायक ने व्यायाम से संबंधी सभी प्रकार के उपकरण का बारिकी से जानकारी लेते हुए सराहना की। मौके पर बीडीओ प्रतिनिधि के रूप में बीएओ अभिनय प्रियदर्शी, सेवानिवृत पूर्व प्रभारी एचएम जीबछ झा, वशिष्ठ महतो, अशोक कुमार, अब्दुल अजीज, सावित्री देवी, रामहृदय महतो, दिलीप कुमार यादव, मो. आलम, विकास पासवान, सुरेश महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment