- मामला हरलाखी बलॉक के सहायक उर्दू अनुवादक पद का
- सचिवालय के निदेश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड कार्यालय में सहायक उर्दू अनुवादक पद पर पदस्थापित मो. अनसार आलम अंसारी का अनाधिकृत रूप से लगातार तीन वर्ष अपने कार्य से अनुपस्थित रहने से कार्रवाई नहीं किए जाने से मामला तूल पकड़ने लगा है। जानकारी के मुताबिक अनुवादक मो. अनसार आलम अंसारी अपने कार्य से 24.12.2009 से 27.11.2012 तक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहे। उक्त विषय को लेकर बिहार सरकार उर्दू निदेशालय के तत्कालीन निदेशक इम्तियाज अहमद करीमी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्रांक संख्या 308/14 व 400/15 के माध्यम से दो बार संबंधित अनुवादक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निदेशक ने पत्र में उक्त अनुवादक के अनुपस्थित काल में कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर खेद जताते हुए श्री अंसारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हूए सभी तथ्य एवं साक्ष्य के साथ यथाशीघ्र प्रतिवेदन विभाग उपलब्ध कराने की मांग किया था। बावजूद तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर प्रखंड क्षेत्र के कसेरा गांव निवासी मो. अल्लाउदीन अंसारी ने जिला जन शिकायत कोषांग में परिवाद दायर करते हुए उक्त विषय को लेकर अनुवादक श्री अंसारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। जिला जन शिकायत कोषांग में दायर परिवाद के अनुसार जिला राजभाषा कोषांग सह स्थापना उर्दू समाहर्ता ने पत्रांक 1301/17 के माध्यम से उपरोक्त अनुवादक के विरुद्ध कार्रवाई करने के निदेश दिए जाने के बावजूद उक्त अनुवादक का अपने पद पर बने रहने से विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न उठने की बात कही थी। स्थानीय शिकायत कर्ता मो. अल्लाउदीन अंसारी के द्वारा दायर परिवाद के अनुसार अनुवादक श्री अंसारी बराबर अपने कार्यालय से अनुपस्थित रह कर बीडीओ के मिली भगत से अपनी उपस्थिति बनाकर वेतन निकासी कर सरकारी राशि का दुरूपयोग करते है। वर्तमान बीडीओ एम राय ने बताया कि मामले की जानकारी आपके माध्यम से मिल रहा है। मामले की जांचकर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
समस्या /
हरलाखी
/ तीन वर्ष अपने कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के बावजूद पद पर बने हुए है अनुवादक
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment