PropellerAds

गरीबो की नहीं सुन रही वर्तमान सरकार : जितेंद्र यादव

लाचार बेटियों की शादी में आर्थिक मदद देकर कर रहे पूण्य का काम हरलाखी(मधुबनी): आज पुरे बिहार में वर्तमान सरकार गरीबो के हीत में बेहतर काम किए जाने की ढिंढोरा पिट रही है। लेकिन सच्चाई यह है कि आज एक भी नेता व अधिकारी किसी गरीब की बात तक नहीं सुन रहे है। आज किसी भी प्रखंड कार्यालय में जाकर देख लीजिये तो आपको वृद्धा अवस्था, दिव्यांग पेंशन के लिए लाचार लोग भटकते मिलेंगे। क्योंकि देश का अंतिम व्यक्ति वही है, पर इनका सुनने वाला शायद ना तो अधिकारी है और ना ही कोई जनप्रतिनिधि। जो लोकतंत्र जे लिए बेहद ही दुःखद है। ये उक्त बाते कांग्रेस पार्टी के प्रदेश युवा नेता जितेंद्र यादव ने प्रेस बयान जारी कर कहा। उन्होंने यह भी कहा कि हम सामाजिक अधिकार के प्रति प्रतिबद्ध है। जनप्रतिनिधि चुनाव में बड़े बड़े वायदे करके जीतकर तो चले जाते है, पर दुबारा उस लाचार व असहाय लोगो को देखने के लिए तक नहीं आते है। इसलिए हमें यह कहने में कतई संकोच नहीं होगा कि यह सरकार गरीब हितैषी नहीं बल्कि अमीरों के हाथ की कठपुतली है। इसलिए हमने अपने स्तर से एक अभियान शुरू किया है और लाचार वृद्ध व उस बेटी को शादी में आर्थिक मदद कर रहे है। जिसका कोई नहीं है। इसलिए हम सभी राजनितिक दलो के लोगो से अपील करना चाहते है कि दलगत भावनाओ से ऊपर उठे और ऐसे लाचार व बेवस लोगो की मदद करें, ताकि हमारा समाज समान रूप से विकास की पटरी पर दौड़े।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment