बसवरिया में विधायक सुधांशू शेखर ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
मधवापुर(मधुबनी): साहरघाट के बसवरिया प्रीमियर लिंग के तत्वाधान क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत् उद्घाटन हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने फीता काट कर किया। उद्घाटन मैच साहरघाट बनाम दुर्गापट्टी के बीच खेला गया। जिसमे साहरघाट की टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। साहरघाट की टीम 12.2 ओवर में 104 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जबाब में दुर्गापट्टी की टीम 11 ओवर में 82 रन पर ही सीमट गया और साहरघाट की टीम विजय घोषित हुआ। जिसमे साहरघाट के राहुल कुमार, वरुण व हिमांशु ने बेहतर प्रदर्शन कर दर्शको तालियां खूब बटोरी। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुये विधायक श्री शेखर ने कहा कि आज मिथिला में भी प्रतिभावान युवाओं की कमी नहीं है। अगर मौका मिले तो मिथिला के युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहराने में कामयाबी हासिल कर सकता है। खेल को ही अगर युवा अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत करते है तो निश्चित ही उसमे सफलता हासिल कर सकते है। मौके पर व्यवस्थापक ललित साह, अवधेश कुशवाहा, नीतीश कुमार, सचिव मनीष कुमार साह, कोषाध्यक्ष दीपेश शर्मा, कार्यकर्त्ता बिट्टू, संतोष, राजेश, दिलीप, प्रकाश, अशोक, मंगला, सुजीत, उमेश, परदेशी, रंजन, धर्मेन्द्र व अजय पाण्डेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment