ग्रामीणो ने चोर को पकड़ के किया पुलिस के हवालेहरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना क्षेत्र के कसेरा कोरिया टोल के नजदीक ग्रामीणो ने एक बाईक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोरी के संबंध में थाना क्षेत्र के हरलाखी गांव निवासी प्रवेज लाल बंद ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी के अनुसार आवेदक उमगांव बैल बाजार में मोटर साईकिल लगा कर बाजार में सामान खरीदने गया हुआ था। वापस आने पर मोटर साईकिल वहां नहीं मिलने पर खोजबीन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद कोरिया टोल के नजदीक चोर को मोटर साईकिल के साथ ग्रामीणो ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही हरलाखी थाना पुलिस के एएसआई नवल किशोर ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चोर को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए चोर की पहचान नेपाल के मोहतरी जिला के एगडारा गांव निवासी किसना मंडल के रूप में हुई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चोर को न्यायायिक प्रक्रिया के लिए कोर्ट भेज दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment