PropellerAds

45 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार……

खुटौना (मधुबनी): प्रखण्ड के लौकहा थाना क्षेत्र अन्तर्गत चकदह गांव के एक आम के बगीचे मे जलाबन के ढेर से 45 बोतल नेपाल र्निमित देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। लौकहा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बालापट्टी गांव के बतहु यादव उर्फ मन्टु यादव नेपाल से शराब लाकर चकदह के उमेश महतो के घर के समीप के आम के बगीचे में रखे जलावन के ढेर मे शराब रखता है।  सोमवार की सुबह करीब 8:30 मे बतहु यादव नेपाल से शराब लाकर जलाबन के ढेर में रखते समय ही रंगे हाथ पकड़ा गया। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि उक्त कारोबारी पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment