हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रिक्त बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। जिसको लेकर सोमवार तक लगभग 50 आवेदन विभाग को प्राप्त हुआ। जानकारी देते हुए महिला पर्यवेक्षिका सपना कुमारी ने बताया कि हरलाखी के विभिन्न पंचायतों में सेविका के लिए 99 व सहायिका के लिए 98 पद रिक्त है। जिसका आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अब तक लगभग 50 आवेदको का आवेदन प्राप्त हुआ है। यह आवेदन की प्रक्रिया 13 जून से 27 जून तक लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि आवेदन के बाद आमसभा के माध्यम से बहाली की प्रक्रिया की जाएगी। जो पूर्णतः पारदर्शी तरीके से किया जाएगा। जिसकी मेघा सूचि भी प्रकाशित की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment