हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी के बासोपट्टी उमगांव मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम टेम्पों व बाइक दुर्घटना में घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान दरभंगा डीएमसीएच में मौत हो गई। जबकि महिला व बच्चे समेत तीन घायलों की स्थिति अब भी नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहरघाट थाना के मुखियापट्टी गांव स्थित मुसहरी टोल निवासी राम प्रबोध यादव के 21 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटना में घायल महिला मीरा देवी व दो वर्षीय बच्चा पंकज कुमार व 4 वर्षीय शिवानी कुमारी का इलाज पटना में चल रहा है। पुलिस ने टेम्पों को जब्त कर चालक बिटुहर गांव निवासी रामप्रीत साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में पुलिस ने मृतक के पिता राम प्रबोध यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम थाना इलाके के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बिटुहर मुसहरी के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने में टक्कर हो गई। बाइक सवार अपने बाइक पर अपनी फुफेरी बहन व दो बच्चों को बैठाकर मुखियापट्टी से कदवाही गांव की ओर जा रहा था। उधर बासोपट्टी से उमगांव की ओर टेम्पों आ रही थी। जहां बिटुहर मुसहरी टोल के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना के एसआई सीताराम साह, एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को थाना की जीप में बैठाकर उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को रेफर कर दिया। जहां रेफर के दौरान दरभंगा पहुंचते ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। दरभंगा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि मृतक दीपक कुमार की शादी 1 माह पूर्व हरलाखी के महादेवपट्टी गांव में नागेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी से हुई थी। मृतक के परिवार में घटना से मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी, माता-पिता व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव के लोगों में भी शोक व्याप्त है।
ज्ञात हो कि रविवार की देर शाम थाना इलाके के उमगांव-बासोपट्टी मुख्य सड़क पर बिटुहर मुसहरी के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने में टक्कर हो गई। बाइक सवार अपने बाइक पर अपनी फुफेरी बहन व दो बच्चों को बैठाकर मुखियापट्टी से कदवाही गांव की ओर जा रहा था। उधर बासोपट्टी से उमगांव की ओर टेम्पों आ रही थी। जहां बिटुहर मुसहरी टोल के समीप टेम्पों व बाइक के आमने सामने टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हरलाखी थाना के एसआई सीताराम साह, एएसआई रामकुमार सिंह सहित पुलिस के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को थाना की जीप में बैठाकर उमगांव पीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए सभी को रेफर कर दिया। जहां रेफर के दौरान दरभंगा पहुंचते ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया। दरभंगा में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते चलें कि मृतक दीपक कुमार की शादी 1 माह पूर्व हरलाखी के महादेवपट्टी गांव में नागेंद्र यादव की पुत्री सीमा कुमारी से हुई थी। मृतक के परिवार में घटना से मातम का माहौल है। मृतक की पत्नी, माता-पिता व परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव के लोगों में भी शोक व्याप्त है।
0 comments:
Post a Comment