PropellerAds

जबरन मिट्टी भरकर जमीन अतिक्रमण से रोकने पर महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार

हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना क्षेत्र के कमलावरपट्टी गांव में जबरन जमीन पर मिट्टी भर कर अतिक्रमण करने से रोकने पर महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला थाने में दर्ज किया गया है। इस संबंध में पीड़ित शांति देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला की जमीन का मामला न्यायालय में चल रहा है। जिसमे न्यायालय ने अंचलाधिकारी को  महिला के जमीन का नापी कर सीमांकन करने का आदेश दिया है। सीमांकन से पूर्व ही गांव के ही रामलखन ठाकुर अरुण कामत श्याम कामत दशरथ कामत व विनोद कामत ने जबरन जमीन पर मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया। जिसका विरोध करने पर उपरोक्त सभी लोगों ने महिला के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया। महिला ने अपने आवेदन में  उपरोक्त सभी लोगों पर बुरी नियत से बराबर गाली गलौज करने का आरोप लगाई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामला जमीन विवाद का है। महिला के आवेदन पर उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांचकर कार्रवाई की जाए
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment