हरलाखी(मधुबनी): प्रखंड के फुलहर पंचायत अन्तर्गत मनोहरपुर गांव में शिक्षा जागरूकता को लेकर प्रगति बाल विकास योजना के तहत एक सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क कोचिंग सेंटर का उदघाटन किया गया। जिसका उदघाटन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता पलटू ठाकुर, संस्था के कार्यकर्ता राजीव कुमार, अनिल कुमार, इंद्रदेव कुमार, संतोष कुमार व रविकांत कुमार ने फीता काटकर किया। संस्था के कार्यकर्ता रविकांत कुमार ने बताया कि हेल्प लाइफ फाउंडेशन संस्था द्वारा सभी पंचायतों में निःशुल्क शिक्षा केन्द्र खोले जा रहे हैं। जहां ग्रामीण इलाके के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। संस्था द्वारा यह अभियान समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इसके अलावा संस्था द्वारा समाज के विभिन्न उम्र व वर्ग के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए भी कार्यक्रम चलाए जा रहे है। जो आने वाले समय में आमलोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा होगी। मौके पर नरेश कुमार, रंजीत मंडल, पलटू ठाकुर, बाबूलाल दास, मनोज मंडल, रामश्रेष्ठ दास सहित कई ग्रामीण व बच्चें मौजूद थे।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
हरलाखी
/ प्रगति बाल विकास योजना के तहत हरलाखी में खुला निःशुल्क कोचिंग सेंटर
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment