मधवापुर: साहरघाट थाना के बोकहा गांव में गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में हुयी महिला की मौत में सास ससुर पर दहेज़ के लिये हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मृतका के पिता मधवापुर थाना के औरा गांव निवासी पोली यादव ने पुलिस को दिये गये बयान में कहा है कि 15 वर्ष पहले अपने बेटी की शादी बोकहा गांव निवासी सुनील यादव के साथ किया था. उस समय अपने हैसियत के मुताबिक दहेज़ भी दिया. लेकिन शादी के बाद से सास सुंदरी देवी व ससुर रामहित यादव मेरी बेटी के साथ बार बार मारपीट करता था. दहेज़ के लिये प्रताड़ित भी किया करता था. जिसकी शिकायत मेरी बेटी ने पहले कई बार कर चुकी है. मेरा दामाद दिल्ली काम करता है. जो अपने माँ बाप को कई बार समझाया भी, लेकिन मेरी बेटी को तंग तबाह करना नहीं छोड़ा. गुरुवार को मेरा दामाद मेरे यहां खाने की सामग्री लेने आया था. तभी अचानक बोकहा से किसी ग्रामीण का फोन आया. इसके बाद हम सभी बोकहा पहुंचे तो मेरी बेटी को उसका सास ससुर हत्या कर रस्सी से पंखे में टांग दिया था. मृतका के पिता ने पहले भी आग लगाकर जलाने की कोशिश का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष मो. साजिद आलम ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सास ससुर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment