मधुबनी: जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत
बेहटा गांव के मुस्लिम टोल में रास्ता विवाद को लेकर रविवार सुबह तीन
भाइयों की आपस में मारपीट हो गई। इसमें एक भाई की मौत हो गई। वहीं पांच लोग
घायल हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मो. मोसिम (62) का अपने दो भाइयों कयूम और सेराजुल
के साथ रास्ता को लेकर विवाद था। रविवार सुबह दोनों पक्ष की हिंसक झड़प हो
गई। उसी क्रम में फरसा, लोहा रॉड के प्रहार से मोसिम की घटनास्थल पर ही मौत
हो गई। जबकि मोसिम की पत्नी समीना खातून को गंभीर हाल में डीएमसीएच रेफर
किया गया है। वहीं मोसिम के पुत्र फैयाज और दूसरे पक्ष के कयूम उसकी पत्नी शकीला खातून और फैयाज का इलाज बेनीपट्टी पीएचसी में किया जा रहा है। सूचना मिलने पर डीएसपी पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष हरे राम साह पुलिस बल
के साथ पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कयूम
उसकी पत्नी शकीला खातून और तीसरे भाई मो. सेराजुल को हिरासत में ले लिया
है।
0 comments:
Post a Comment