- एनडीए सरकार ने गांव को सड़क व बिजली से जोड़ लाया मुख्यधारा में
- विपक्ष समाज को धर्म व जाति में बांटने में लगी है
हरलाखी(मधुबनी) : आज एनडीए सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए जिस तरह 10 फिशदी आरक्षण देने का काम किया है। वो निश्चित रूप से सरकार का एक बेहतर पहल है। जो सराहनीय कदम है। ये उक्त बातें हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आरक्षण से सभी वर्ग के लोग जो आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है। उनके लिए यह वरदान के रूप में साबित होगा। इस आरक्षण का लाभ ऐसे परिवार को मिलेगा जिसका सालाना आय 8 लाख से कम है। जिसके पास पांच एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है। जिनको अब तक किसी भी तरह का आरक्षण नहीं मिला था। उन्हें इसका लाभ प्राप्त होगा। क्योंकि एनडीए सरकार देश हीत में बेहतर काम कर रही है। हर वर्ग के विकास को ले प्रतिबद्ध तरीके से सरकार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने देश के विकास के लिए जनहित में जो जितना काम किया है। वो पूर्व की किसी सरकार ने नहीं किया है। गांव गांव को सड़क, बिजली से जोड़कर मुख्य धारा में लाने का काम किया है। लेकिन विपक्ष समाज को जाति व धर्म में बांटकर पुनः देश को बर्बाद करने की साजिश कर रही है। विपक्ष के कोई भी पार्टी जनता के लिए नहीं, बल्कि अपने व अपने परिवार हीत के लिए सोंचती है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता पीएम मोदी को ही पुनः प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का काम करेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामएकबाल ठाकुर उर्फ़ कारी ठाकुर, सुरेश कुशवाहा, गुलाब प्रसाद, अरुण यादव, बैजनाथ पासवान समेत अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment