- आज मुख्यमंत्री के पुतला दहन के साथ आमरण अनशन शुरू
हरलाखी(मधुबनी) : प्रखंड कार्यालय परिसर में जारी एमएचडीसी के द्वारा धरना प्रदर्शन तीसरे दिन जारी रहा। पदाधिकारियों के द्वारा काफी जद्दोजहद के बावजूद भी धरना पर बैठे लोग मानने को तैयार नहीं हुए। प्रमुख राजेश कुमार पांडेय उर्फ़ बालाजी, बीडीओ एम राय, सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह, बीईओ विजयचंद्र भगत, बीएसएस शत्रुघ्न राम, बिजली जेई राजीव रंजन समेत कई पदाधिकारी कई घंटो तक बैठकर वार्ता की कोशिश किया। लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग सिर्फ आश्वासन पर मानने को तैयार नहीं हुए। प्रदर्शन कर रहे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने कहा कि व्याप्त भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए यह पदाधिकारी सिर्फ कागज की टुकड़ी थमाकर हमे लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रहे है। लेकिन हमलोग कार्रवाई चाहते है। अगर कल तक हमारी मांगो पर गौर नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन हम आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।
बताते चले कि इनके मुख्य मांगो में पंचायती राज विभाग पटना के आदेश संख्या 196 दिनांक 26 अक्टूबर 2016 के आलोक में भ्रष्ट लोक सेवक के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व पंचायती राज पदाधिकारी को भेजा गया। बावजूद कार्रवाई नहीं किये जाने, हरलाखी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सात निश्चित योजना में पैसा निकाली के बाद भी सही तरीके से काम नहीं करके टंकी, पाईप व पीसीसी में मनमर्जी तरीके से कार्य किया गया है। जिसका एसआईटी गठित कर जांच कर कार्रवाई करने, प्रखंड में विधवा, दिव्यांगता व वृद्धा अवस्था में तकनिकी कारणों से रुके हुए भुगतान को अविलंब करने, पीएम आवास योजना में आवास सहायकों द्वारा अवैध उगाही करने पर कार्रवाई तथा पूर्व में इंदिरा आवास योजना में बकाए राशि का भुगतान करने में बाधा उत्पन्न करने वाले पदाधिकारी व कर्मी में विधि सम्मत कार्रवाई करने समेत मुख्य मांगे शामिल है। मौके पर धरना के समर्थन में राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव अमलेंदु पासवान, प्रेमकला देवी, अनीला देवी, संजीव ठाकुर, पूजा कुमारी, रामकुमार ठाकुर, बद्री नदाफ, रामभजन महतो, शोभित महतो, प्रेमकला देवक, रघुनाथ खतबे, सत्तो गोंसाई, मोहन महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment