PropellerAds

दुकान दुकान घूमकर पॉलीथिन बंद कर कपड़े के थैले का इस्तेमाल को ले चलाया जागरूकता अभियान

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था गंगौर की लड़कियों ने उमगांव, गंगौर, फुलहर सहित अन्य बाज़ारों में स्थानीय खुदरा दुकानदारों से कपड़े के थैले में सामान देने का किया अपील
हरलाखी(मधुबनी): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तर्ज पर संचालित जागरूकता अभियान संस्था गंगौर की लड़कियां जागरूकता के नाम पर मिशाल बनती जा रही है। समाज में फैले हर बुराईयां के प्रति जागरूकता फैलाती नजर आती है। इस कड़ी में संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा के नेतृत्व में लड़कियां उमगांव, गंगौर, फुलहर बाजार में खुदरा दुकानदारों को पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े के थैले में सामान देने के लिए अपील करते नजर आई। बताते चले कि संस्था कीज लड़कियां विभिन्न जगह थैले के कपड़े का इस्तेमाल करने को लेकर एक तरफ जहां दुकानदारों को सेंपल में कपड़े का थैला दिया तो दूसरी तरफ महिलाओं को भी घर से कपड़े के थैले लाकर खरीदारी करने को अपील किया तथा पॉलीथिन से होने वाले हानि के बारे में भी बताया। इससे पूर्व भी संस्था के द्वारा मध्य विद्यालय उमगांव के बच्चों के साथ इसको लेकर जागरूकता रैली निकाली थी। जो विभिन्न नारों के जागरूकता का संदेश दिया था। संचालिका बिट्टू ने कहा कि आज प्लास्टिक के थैला का उपयोग करने से एक तरफ जहां लोगों में बीमारियां फैलती है तो दूसरे तरफ मिट्टी भी प्रदूषित हो रहा है। इसलिए आमलोगों को जागरूक होकर खुद को स्वस्थ रखने के लिए कपड़ो का थैला अपनाना चाहिए। हम समाज को जागरूक करने को लेकर प्रतिबद्ध है। आज से संस्था की सभी लड़कियां कपड़ो का थैला उपयोग कर आसपास के लोगों को जागरूक करने का प्रण लिए है। यह अभियान हम निरंतर जारी रखेंगे। मौके पर हेमा कुमारी व अंजू कुमारी समेत अन्य लड़कियां मौजूद थी।
Share on Google Plus

About madhubani news

0 comments:

Post a Comment