हरलाखी(मधुबनी) : थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौर गांव में समाज मे बेटियों के हितों के लिए कार्य कर रही जागरूकता अभियान संस्था के चौथे स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य कर रही मिथिला के विभिन्न क्षेत्र से आई महिलाओं का सम्मान किया गया। जहां शॉल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संचालिका बिट्टू मिश्रा ने की। इस अवसर पर समाज के कई क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान दे रहे कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सभी लोगो ने संस्था द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए इसके संस्थापक सदस्य सह संचालिका बिट्टू मिश्रा का उत्साह बर्धन किया एवं इसके उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। सभी अतिथियों को मिथिला के प्रतीक पाग दोपट्टा व मखान के माला से सम्मानित किया गया। उपरांत मुख्य अतिथि एसडीओ मुकेश रंजन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार, हरलाखी विधयाक शुधांशू शेखर, जिला पार्षद सदस्या सरिता देवी, गंगौर मुखिया शिवचन्द्र मिश्रा के द्वारा मीडिया के क्षेत्र में योगदान दे रहे कई पत्रकारों सहित पिछले पैतीस वर्षो से संचालित गुरुकुल के परंपरा के पद्धत्ति से बच्चो में वैदिक शिक्षा का गुर शिखा रहे आचार्य सुशील मिश्र, रोटी बैंक के अभिजीत कुमार, मृत्युंजय कुमार, मंटू कुमार, ऋषिकेश कुमार, वीणा चौधरी, गायिका प्राची मिश्रा, साक्षी चौधरी, खुशबू कुमारी, निधि राज, मधुलता मिश्र, बबिता देवी सहित एमएसयु के राघवेंद्र रमन व अर्पणा झा को इन अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही इन लोगो को सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की प्रसंशा किया।
0 comments:
Post a Comment