हरलाखी(मधुबनी) : मिथिला पेंटिंग कलाकार अर्पणा झा के द्वारा बनाएं गए हस्तकला से दिवाल घड़ी, मोबाईल कवर, प्लेट, कप का प्रदर्शन किया गया। जहां अधिकारी व लोगों ने उक्त हस्तकला की जमकर प्रसंशा किए। एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि मिथिला की बेटियों को अगर मौका मिले तो देश व दुनिया में बेहतर योगदान दे सकती है। आज जो यह हस्तकला अर्पणा ने बनाई है, वो निश्चित रूप से एक नए युग का आगाज है। इसलिए हम सभी को मिलकर इन बेटियों का हौसला व उत्साहबर्धन करना होगा। तब जाकर हमलोग दुनिया के पटल पर विकसित देश व समाज के रूप में प्रतिष्ठित हो पाएंगे। यह कलाकृति इस कदर बांस से बनाया गया है। जिसे हम खरीदने को मजबूर हो गए।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
हरलाखी
/ मिथिला हस्तकला से बने सामग्री का हुआ प्रदर्शन, एसडीएम ने खरीदी बांस के बने दिवाल घड़ी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment