- लोगों ने स्कुल से चिरान मिल पर जा रहे लकड़ी को रोककर किया था पुलिस के हवाले, प्लस टू उच्च विद्यालय सोनई
- पुलिस ने मामले की जांचकर लकड़ी को किया विद्यालय के सुपुर्द कहा विकास कार्य को ले चिराया जा रहा था लकड़ी
हरलाखी। मधुबनी : प्रखंड क्षेत्र के खिरहर थाना पुलिस ने कुछ लोगों के शिकायत पर सोनई उच्च विद्यालय में चल रहे लकड़ी विवाद मामले का जांच किया। जहां जांचोपरांत लकड़ी को पुलिस ने विद्यालय को सुपुर्द कर दिया। बताते चलें की प्लस टू उच्च विद्यालय सोनई के परिसर में सूखे हुए शीशम के पेंड़ को विद्यालय विकास कार्यो के लिए चिरान मिल पर भेजा जा रहा था। जहां कुछ लोगों ने ट्रैक्टर विद्यालय से निकल रहे लकड़ी को रोककर पुलिस को सूचना देकर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध लकड़ी को बेचकर गवन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए आवेदन भी दिया। पुलिस ने ग्रामीणों के लिखित आवेदन के आधार पर लकड़ी से लदे ट्रैक्टर को तत्काल थाना में लाकर मामले की विद्यालय पहुंचकर सभी पहलुओं पर बारिकी से जांच की। जांचोपरांत आरोप निराधार होने पर लकड़ी को विद्यालय के हवाले कर दिया। इस बावत प्रधानाध्यापक डा. विजय कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा निर्णय लेकर पुराने सूखे पेंड़ की लकड़ी को विद्यालय विकास कार्य में लगाने को लेकर चिरान मिल पर भेजा जा रहा था। लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों ने विकास कार्य में बाधा उत्पन्न करने व हमे बदनाम करने के उदेश्य से यह साजिश रचा है। इस बावत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर सोनई उच्च विद्यालय में चल रहे लकड़ी विवाद की जांच की गई है। जिसमे विद्यालय विकास कारणों से विधिवत रूप से लकड़ी को चिराने भेजा जा रहा था। जहां अनावश्यक विद्यालय में घुसकर विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment