PropellerAds

मैथिली के युवा साहित्यकार मैथिल प्रशांत को मिलेगा कीर्ति नारायण मिश्र सहित्य सम्मान

बेनीपट्टी(मधुबनी): बेनीपट्टी प्रखंड के दुर्गौली गांव निवासी कालीकांत झा के पुत्र एवं मैथिली के युवा साहित्यकार मैथिल प्रशांत को चेतना समिति पटना द्वारा कीर्ति नारायण मिश्र साहित्य सम्मान देने की घोषणा हुई है. मैथिली समकालीन साहित्य में प्रमुख नाम बन चुके मैथिल प्रशांत को उक्त सम्मान उनकी दूसरी कविता संग्रह "समयक धाह पर" के लिए दिया गया है. संप्रति उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत प्रशांत ने मैथिली कविता, गीत व गजल के माध्यम से साहित्य जगत में खुद को साबित किया और वर्ष 2016 में उनकी पहली कविता संग्रह "अखरा चान" प्रकाशित हुई जिसे अत्यंत लोकप्रियता मिली, तत्पश्चात दूसरी कविता संग्रह "समयक धाह पर" आई जिस पर उन्हें मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति, मधुबनी द्वारा इसी साल नव हस्ताक्षर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. प्रशांत की कविताओं में ग्रामीण परिवेश की सार्वभौमिकता की स्पष्ट झलक देखी जा सकती है. जानकारी दें कि मैथिल प्रशांत की तीसरी कविता संग्रह "घाम होएबाक अकुलाहटि" प्रकाशाधीन है. 
चेतना समिति द्वारा पुरस्कृत होने वाले युवा साहित्यकार मैथिल प्रशांत को साहित्य समाज के बधाईयां दी है. बधाई देने वालों में युवा साहित्यकार अक्षय आनन्द सन्नी, कमलेश प्रेमेंद्र, अवधेश झा, मनोज कामत, दीपनारायण विद्यार्थी, रूपेश त्योंथ, मेरिन चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा आदि प्रमुख हैं.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment