PropellerAds

हरलाखी विधायक व मधुबनी न्यूज़ एडिटर ने लिया छठ घाटों का जायजा, दिए कई आवश्यक निर्देश

मधवापुर : हरलाखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक सुधांशू शेखर व मधुबनी न्यूज़ एडिटर विक्रम भगत नागवंशी ने उतरा समेत विभिन्न गांवों के छठ घाटों का  जायजा लिया। 
इस दौरान घाट पर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश आयोजक समिति को दिया। 
जानकारी देते हुये विधायक श्री शेखर ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व को लेकर विभिन्न छठ घाटों का हमने जायजा लिया। छठ व्रती व आमलोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सहयोग करने का अपील किया है। ताकि ससमय किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके। साथ ही सभी से हमने शांतिपूर्ण माहौल में लोक आस्था का पर्व छठ को मनाने का भी अपील किया है। 
मौके पर छोटे यादव, बैजनाथ पासवान, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सदा, उमेश मंडल, मो. शकील, शनिचर पासवान समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment