हरलाखी(मधुबनी) : बुधवार को देर शाम को मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत इंडो -नेपाल सीमा पर चाईनीज सेबों की तस्करी कर रही महिला गिरोह के तस्करों की गिरफ्तारी हुई। बतादे कि एसएसबी 48 वीं बटालियन के पिपरौन व महादेवपट्टी कैंप के जवानों ने गस्ती के दौरान देर शाम सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहे दो महिला तस्करों को 35 कार्टन चाईनीज सेब के साथ गिरफ्तार किया। महिला की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र की उमगांव निवासी रेणु देवी व शांति देवी के रुप में की गई है। वही पिपरौन कैंप के इंचार्ज रोमेश चंद्र मलहोत्रा ने बताया कि जब्त सेब 340 किलो है। जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 30 हजार रुपया है। साथ ही कैंप प्रभारी ने बताया कि महिला तस्करों को पकड़ने के लिए महिला सूरक्षाकर्मियों को सीमा क्षेत्र में गस्ती के लिए लगाया गया है, जिसका फलस्वरूप ये उक्त महिलाएं तस्कर गिरफ्तार हो पाई है।
Home / ताजा खबर /
मधुबनी /
हरलाखी
/ इंडो-नेपाल बॉर्डर से 35 कार्टून चाईनीज सेब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment