PropellerAds

​क्लिक कर पढ़े जयनगर अनुमंडल की प्रमुख खबरें: 

1. जयनगर आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर मे 14/4/17 कॊ डॉन वास्को इंग्लिश स्कूल का एनूअल फ़ंक्शन का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि जयनगर अनुमंडल पदाधिकरी होंगे व साथ मे रहेंगे जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी। बच्चों सहित बच्चो के परिजन और शहर के वरिष्ठ तथा गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
2. जयनगर प्रखंड के बेतौँह एसएसबी चौकी के बगल से बन रही रास्ता और पानी निकासी कॊ लेकर लगाया गया पाईप निर्माण कार्य मे लगाया जा रहा है।दो नम्बर की ईंट,बिना शिलापट्ट के हो रहा है निर्माण कार्य गाँव वालो ने की शिकायत तथा ठीकेदार के नुमाइंदा कॊ दी कार्य बँद करने की चेतावनी।
3. आगामी 14/4/17 कॊ राजा सल्हेष पूजा कॊ लेकर सल्हेष गह्वर से निकाली महिलाओ ने कलश यात्रा। जो शहर से भ्रमण करते हुये जयनगर कमला नदी की पवित्र जल कलश मे भरकर वापस आयी। 14-15 अप्रैल को भव्य पूजा व मेला का आयोजन सल्हेस युवा मंच के द्वारा आयोजित किया जायेगा।
4. 14/4/17 कॊ अनुसूचित जाती /जन जाती विकास मंच के द्वारा डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती की आयोजन शहीद चौक जयनगर अम्बेडकर जयंती मनाया जायेगा। जिसमे माल्यार्पण सहित उनके जीवन पर वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाली जायेगी।
5. बीते बुधवार को शहीद चौक के पास संध्या के समय जयनगर sdo ,sdpo ,sho ,सहित अन्य पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग करने के साथ एक चार छक्का वाहन कॊ किया जप्त। ड्राइवर कागजात नही दिखा पाया। 
6. जयनगर शहर के बीचो विच सिमाँच्ल होटेल की प्रशासन के द्वारा किया गया जाँच प्रताल। 
7. जयनगर नगर पंचायत कॊ लेकर गहमा गहमी तेज। उमीद्बार लगे हुये है प्रचार प्रसार मे। प्रत्येक जगह पर चुनाव की चर्चा हुयी शुरु। 
8. जयनगर एन एच 104 जामुन गाछी के समीप बाइक सवार मे टक्कर एक मामूली रुप से घायल निजी क्लिनिक मे भर्ती।
9. जयनगर बिजली विभाग के द्वारा इन दिनो आ रहा है उपभोगताओं कॊ ज्यादा बिजली बिल। आवेदन देने के बावजूद भी नही होता है सुधार। 
10. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मे विगत पंद्रह दिनो से पासबुक इंट्री मशीन खराब है। उपभोगताओं में बढ़ रही है परेशानी।बैंक के कर्मचारी का कहना है की पासबुक रख रख कर चले जाइये, इंट्री हो जायेगा। शाखा प्रबंधक ने बतलाया की मशीन खराब है जल्द ही ठीक हो जायेगा।
            
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment