मधवापुर (मधुबनी): अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को एक और चुनौती दे डाली है. एक तरफ जहां साहरघाट थाना पुलिस बसबरिया चौक पर वाहन जांच कर रही थी। वहीं दूसरी ओर बसबरिया चौक से तकरीबन 5 सौ मीटर की दूरी पर संचालित पेट्रोल पंप पर अपराधी सरेआम लूट का अंजाम दे रहे थे। घटना साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया स्थित गुरुवार की सुबह करीब 11.30 बजे में तीन अपराधियों ने कृष्णा सीताराम फ्यूल स्टेशन को निशाना बनाते हुए नोजल मैन को रिवाल्वर की नोक पर बंधक बनाकर करीब हजारों की राशि लूट कर फरार हो गये। सभी अपराधियों के पास रिवाल्वर था और चेहरे पर नकाब लगा रखे थे। अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते हुए दक्षिण पुरब दिशा उच्चैठ की ओर चलते बने। बताया जाता है कि सभी अपराधी के हथियारों से लैस थे और राशि लूटने के दौरान नोजल मैन पर पिस्टल भी सटा रखा था। घटना की जानकारी होते ही बसबरिया चौक पर वाहन जांच कर रहे एसएचओ प्रेमलाल पासवान अपने दल बल के साथ वाहन जांच छोड़ आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंच गये और पंपकर्मियों के द्वारा बताये गये संभावित दिशा की ओर काफी दूरी तक पीछा किया पर अपराधी तब तक भागने में सफल हो चुके थे। संभावित इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर कई जगहों पर छापेमारी भी की, लेकिन अपराधी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ सके। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को नीले रंग के एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधी पंप पर पहुंच कर नोजलमैन श्याम कुमार साह से 8 सौ रुपये का तेल लिया और फिर राशि मांगने पर रिवॉल्वर निकालकर उसकी ओर तान दिया। जब तक नोजल मैन अपराधियों के इरादे को समझ पाता तब तक नोजलमैन के सामने पिस्टल सटाकर तकरीबन 16 हजार की राशि लूट लिये और लूट के दौरान नोजलमैन के जेब से सैमसंग कंपनी का मोबाइल भी छीन लिये। इस दौरान अपराधियों ने दूसरे नोजल मैन तपेश्वर यादव से भी करीब 5 हजार की राशि लूटी। इस दौरान तेल लेने आये एक ट्रैक्टर चालक से भी करीब 18 सौ रुपये छिन लिये। उधर तपेश्वर ने बताया कि सुबह से जमा रुपये बैंक में जमा करा दिया गया था, अन्यथा लूट की रकम बड़ी हो सकती थी। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही करायी जा सकी थी और पुलिस सभी दिशाओं में नाकेबंदी कर मामले की जांच में जूटी थी। गौरतलब हो कि यह पेट्रोल पंप खजौली के राजद विधायक सीताराम यादव के पंप बताया जा रहा है। वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द ही अपराधी को दबोच लिया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment