राजनगर/बासोपट्टी(मधुबनी): राजनगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी गांव के एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान छतौनी गांव निवासी पवन साह के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर में ठेकेदार के कार्य के दौरान ट्रैक्टर पलटने से मौके पर ही चालक कि मौत हो गई। उक्त ट्रैक्टर राजनगर के लक्ष्मीपुर हाल्ट के पास बन रही सड़क में गिट्टी पहुँचाने का काम कर रहा था। ग्रामीण विनय सिंह ने बताया कि उक्त ट्रैक्टर चालक का ही बताया जा रहा है। वहीँ राजनगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। साथ ही थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है, और मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दूसरी तरफ गांव में मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment