PropellerAds

पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के लिए हंगामा, स्कूल में तोड़फोड़

बासोपट्टी(मधुबनी): पोशाक व छात्रवृत्ति कि राशि नहीं मिलने पर आईएस प्लस टू हाईस्कूल के छात्रों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। कक्षा में घुसकर दरवाजा, कुर्सी व डेस्क-बेंच तोड़ डाले। शिक्षकों के साथ धक्का-मुक्की कर शर्ट फाड़ दी। करीब एक घंटे तक स्कूल में बवाल होता रहा। बाद में पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बासोपट्टी थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मामला शांत करा दिय गया है। किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है। बुधवार सुबह करीब आठ बजे कक्षा चल रही थी, उसी समय बड़ी संख्या में छात्र परिसर में घुस गए। वर्ग में ही हंगामा करना शुरू कर दिया। कई कुर्सी, डेस्क बेंच व दरवाजे तोड़ दिए। रोकने पर शिक्षक अरुण कुमार व विजय दीक्षित के साथ धक्का-मुक्की की। दोनों शिक्षकों की शर्ट फाड़ दी। छात्र सरोज राम, अमरनाथ ठाकुर, सुदर्शन यादव, रजा साफ़ी, दिवाकर महतो, अजित पंजियार, राधेश्याम, पवन यादव, मो. सरफराज अहमद, शंकर महतो सहित अन्य ने बताया कि पोशाक व छात्रवृत्ति राशि के वितरण में धांधली की गई है। चहेतों को योजना का लाभ दिया गया है। 75 फीसदी हाजिरी का बहाना बनाकर सैकड़ों छात्रों को वंचित कर दिया गया है। प्रभारी प्रधानाचार्य मो. इलियास ने बताया कि साजिश के तहत हंगामा कराया गया है। बाहर के कुछ लोगों ने छात्रों को उकसाकर हंगामा कराया है। 75 फीसदी से कम हाजिरी वाले छात्रों को पोशाक व छात्रवृत्ति नहीं देने के विभागीय आदेश का पालन किया जा रहा है।

Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment