PropellerAds

निर्मला ने ठान लिया है तालाब को निर्मल बनाना

फोटो :- साहरघाट थाना परिसर के समीप अवस्थित तालाब का जायजा लेतीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी व एसएचओ प्रेमलाल  पासवान।
मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के साहरघाट थाना परिसर के समीप अवस्थित शीशो नामक तालाब का सौंदर्यीकरण करवाकर निर्मल बनाने की मूहिम में बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी जूट गयीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ अब इस तालाब को नया लूक देने की कवायद में लग गयी हैं. लोगों की मानें तो निर्मला अब तालाब पर पक्कीकरण कर घाट निर्माण करवाकर किनारों पर फूलों के हरे भरे पौधों से सजाना चाह रहीं है. जिसके किनारों पर खिले रंग बिरंगे फूलों के बीच फ्लड लाइट से सराबोर होती सप्तरंगी रौशनी के बीच लोग चौपाटी का आनंद सूदूर ग्रामीण इलाकों में भी ले सके. जिससे यह तालाब आस-पास से गुजरनेवाले राहगीरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती रहे और झील के साथ तालाब के निर्मल जल में हमेशा कबूतरों व हंसों का झुंड यूं ही सैर करते देखा जा सके. वहीं एसडीपीओ की मानें तो तालाब के सौंदर्यीकरण व निर्मलीकरण किये जाने से न केवल आस-पास का वातावरण स्वच्छ सह रमणीय बन सकेगा, बल्कि थाना में कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ-साथ शिकायत दर्ज कराने आये लोगों को भी शीतलता व निर्मलता प्रदान कर सके. इससे पुलिसकर्मी भी शांतिपूर्ण माहौल में हंसों की भांति लोगों को सुलभ व समुचित न्याय दिला सके. इसको लेकर फिलहाल वे स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर से वार्ता कर पहल शुरु कर चुकी हैं. यह बात दीगर है कि उनका यह प्रयास कितना रंग लाता है, पर इतना तो कहा ही जा सकता है कि निर्मला का एक ये प्रयास भी पूरी तरह निर्मलतायुक्त और सराहनीय है. हालांकि विघायक श्री शेखर ने भी एसडीपीओ की सुविचारों पर सहमति देकर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिये हरसंभव सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया है और आमजनों के सुखद सपनों के उड़ान को पंख लगाने का काम किया है.
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment