PropellerAds

कुख्यात बाला मिश्र गिरफ्तार

मधुबनी: बीते दिन खजौली स्थित दिनेश सेवा पेट्रोल पम्प पर करवाईन से लगभग 6 राउंड गोली चलाकर पम्प लुटने का प्रयास का आरोपी कुख्यात बाला मिश्र को पुलिस ने भैरवा थाना क्षेत्र के पैठ घाट से गिरफ्तार किया  है। बतादें कि कुख्यात बाला के ऊपर पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की थी। एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि बाला पर पांच हजार रुपये का इनाम की घोषणा की गई थी। लेकिन इनाम की राशि पचास हजार रुपये करने के लिये सीनियर पदाधिकारी को अनुशंसा  भी की गई थी। पुलिस की माने तो बाला रंजीत गिरोह में ही शामिल था। पहले उसने अलग गिरोह बनाया था। बाला के खिलाफ विभिन्न थानों में संगीन अपराध के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस हाल में हुई कई आपराधिक वारदातों में भी बाला के संलिप्त होने की बात बता रही है। वहीँ कुख्यात रंजीत आज सुबह जयनगर थाना क्षेत्र के गोबराही में पुलिस एनकाउन्टर में मारा गया।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment