PropellerAds

600 बोतल नेपाली शराब जब्त, तीन कारोबारी गिरफ्तार

हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी थाना पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर 270 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोच लिया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान बरही गांव निवासी कुशे मुखिया के रूप में बताए गए है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना पर मनोहरपुर ईंट भट्ठा के पास नेपाल से शराब ला रहे कारोबारी को दबोचा गया। हालांकि मौके से अन्य दो तस्कर फरार हो गया। जिसके विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है। साथ ही शराब के मामले में आरोपी बरही निवासी विनोद मुखिया को भी गिरफ्तार किया गया है। दूसरी तरफ गंगौर एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान 330 बोतल शराब के साथ एक कारोबारी को धर दबोच लिया। कारोबारी की पहचान हिसार बरही निवासी उदगार मुखिया के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए कंपनी इंचार्ज मनी भूषण प्रकाश ने बताया कि शराब और कारोबारी को हरलाखी पुलिस के हवाले कर दी गई है। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया हेतु मधुबनी कारागार भेजा जा रहा है।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment