बेनीपट्टी: प्रखंड मुख्यालय स्थित डा. एनसी महाविद्यालय परिसर में बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्य संघ की अनुमंडल स्तरीय बैठक अनुमंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुये ग्राम रक्षा दल संघ के अनुमंडल अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि रात के अंधेरे में ईद, मोहर्रम, होली, दीपावली व छठ जैसे महापर्वों में ग्राम रक्षा दल के सदस्य बिना संसाधन के क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का काम करते हैं और अन्य दिनों में भी सरकार के मद्य निषेद्य अभियान सहित कानून का राज्य स्थापित करने में दल के सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निवर्हन पूरी निष्ठा के साथ करते रहे हैं, बावजूद सदस्य अपनी भविष्य को लेकर चिंतित हैं और बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे हैं. जिसके फलस्वरुप हमारे बाल बच्चें का भरण पोषण कैसे होगा अब यह समस्या गहराती प्रतीत हो रही है. सरकार हम सभी सदस्यों के प्रति उदासीन है. आज भी हमसभी उपेक्षित महसुस कर रहे हैं. ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के सकारात्मक उर्जा के कारण पिछले दो सालों से क्षेत्र में सामान्य अपराध के नियंत्रण करने में सफलता मिल सकी है. हम सभी रात रात भर जाग कर विभिन्न पूजा समारोह सहित सामाजिक कार्यों में समाज व प्रशासन को सहयोग देते रहे हैं, ताकि समाज में हमेशा विधि व्यवस्था व अमन चैन बना रहे. जिसके एवज में बूनियादी आवश्यकताओं की भी पूर्ति नही हो पा रही है. सरकारी सहायता के अभाव में इनकी ग्राम रक्षा दल के सदस्य को शारीरिक, आर्थिक, मानसिक व सामाजिक संकट से जूझना पड़ता है. ग्राम रक्षा दल के सदस्य अपनी मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना के माध्यम से आंदोलन का शंखनाद करेंगे और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम करेंगे. मानदेय, पोशाक व वैद्य पहचान पत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने, प्रशिक्षण देने की व्यवस्था करने, बिहार ग्राम रक्षा वाहिनी के तर्ज पर बिहार ग्राम रक्षा दल के सदस्य के लिये नियुक्ति नियोजन नियमावली बनाने, रात्री गश्ती के दौरान सदस्यों को किसी प्रकार की घटना का शिकार होने पर जिम्मेदारी तय करने व प्रशिक्षण के उपरांत उससे संबंधित सुविधा टार्च, लाठी, सीटी, वर्दी, पहचान पत्र आदि मूहैया कराने सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया जायेगा. मौके पर संयोजक मो. अब्दुल खैर, सरोज पंडित, संजय कुमार झा, रामप्रसाद राम, रामचंद्र ठाकुर, संजय कुमार यादव, बबलू साफी, संजीव कुमार ठाकुर, अशर्फी मांझी, राम हिरदय पासवान, सुनील कुमार झा, संजीव कुमार झा, चंदेश्वर पासवानपवन झा व दिलीप साह सहित अन्य सदस्यगण भी मौजूद थे.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment