PropellerAds

विधायक व मुखिया ने किया झंडोत्सव का उद्घाटन

हरलाखी(मधुबनी): हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर व मुखिया महासंघ के अध्यक्ष विकास मिश्रा ने खिरहर में पांच दिवसीय महावीरी झंडोत्सव का उद्घाटन किया। जहां अतिथियों ने फीता काट कर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान आयोजक समितियों ने पाग दोपट्टा से अतिथियों का स्वागत किया। महोत्सव को संबोधित करते हुए विधायक श्री शेखर ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में हमारा ग्रामीण इलाका भी बदलाव की ओर काफी तेज गति से दौर रहा है। इस बदलते दौर में अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है हमारी संस्कृति, जिसे आज भी ग्रामीण ईलाके में सहेज कर रखा जा रहा है। मिथिला में आज भी मेला, उत्सव को परंपरागत तरीके से आयोजित किए जा रहे है। इस परंपरा को बनाए रखने में आमलोगों का सहयोग हो रहा है। क्योंकि किसी गांव की पहचान ही उस गांव की महोत्सव होती है। वही मुखिया सह अध्यक्ष विकास मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार आपलोग मिथिला की संस्कृति को सहेजना का काम कर रहे है, ठीक उसी प्रकार आज हमलोगों को भी एक शपथ लेना चाहिए कि हम भी अपने गांव की पहचान को बरकरार रखने के लिए अपने गांव को स्वच्छ रखेंगे। हमलोगों को खुले में सौच से मुक्ति पाना ही होगा। तब जाकर हमारी गांव हमारी पहचान बन सकेगी। बताते चले कि पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान नाच, तमाशा, झूला, कीर्तन भजन समेत विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर 251 कुंवारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभा यात्रा भी निकली गई। मौके पर भाजपा के जिला युवा प्रवक्ता धीरज ठाकुर, अनिल कुमार, रामसागर यादव, संतोष चौधरी, विनीत चौधरी, शिबनु ठाकुर, देबू राय, गजेन्द्र मिश्रा, आलोक मिश्रा, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष कपलेश्वर पासवान, पंसस रामप्रवेश मिश्रा, कन्हैया मिश्रा व रौशन ठाकुर समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Share on Google Plus

About Madhubani News

0 comments:

Post a Comment