मधवापुर: सीमा पर तैनात एस एसबी कैम्प अखरहरघाट के जवानो ने सीमा पर गश्ती के दौरान नेपाल से बोरी मे रखकर लाई जा रही नेपाली देशी शराब की बडी खेप के साथ एक कारोबारी को पकडने मे सफलता पाई है। पकड़े गए पांच बोरी 900 सौ बोतल नेपाली देशी शराब की बड़ी खेप बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान उतरा के पनवारा गांव निवासी पंचू राम के रूप में हुयी है। उक्त जानकारी एस एसबी कैम्प प्रभारी एस आई विजय नारे ने दी है। उन्होंने ने बताया पकड़े गए शराब व कारोबारी को साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
वहीँ दूसरी तरफ गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने 330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हिसार बरही गांव निवासी उदर मुखिया के रूप में हुयी है। कारवाई का नेतृत्व SI/GD मणिभूषण प्रकाश द्वारा किया गया।
वहीँ दूसरी तरफ गंगौर एसएसबी कैंप के जवानों ने 330 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हिसार बरही गांव निवासी उदर मुखिया के रूप में हुयी है। कारवाई का नेतृत्व SI/GD मणिभूषण प्रकाश द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment