हरलाखी(मधुबनी):
खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर गांव निवासी नंद किशोर चौधरी जो झारखंड के गिरिडीह में बैंक अधिकारी के पद पर कार्यरत है। इन्होंने खिरहर थाना में गांव के कुछ लोगों पर मारपीट कर लूटपाट व पिस्तौल से फायरिंग किए जाने का आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि हम और हमारा दो पुत्र छठ के अवसर पर घर आए है। रविवार के दिन हम और हमारे पुत्र अपने दरवाजे पर बैठे थे कि गांव के ही कैलाश मंडल, रंधीर मंडल, माधव मंडल व ललित मंडल आया और हमसे पांच हजार रुपया रंगदारी मांगने लगा। जब रंगदारी नहीं दिया तो हमलोगों के साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान बचने के लिए हम सभी घर के अंदर भागे तो ये लोग भी मेरे घर में घुसकर बैग में रखे 50 हजार रुपया मेरे बड़े लड़के के गर्दन से सोने का चैन, मेरी पत्नी के अटैची से जेवरात, 20 हजार रुपया नगद छीन कर मारपीट करते हुए पिस्तौल से फायरिंग करते हुए भाग गया। इस बाबत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर यह मारपीट का मामला है। वैसे प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment